
नगर पालिक निगम, छिंदवाडा
Emergency Response Sanitation Unit (ERSU)
Total Complaint Registered
0
Total Complaint Closed
0
Pending
0
नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा स्वच्छता के स्तर की बेहतर बनाने के लिए अमृता स्व सहायता समूह के सहयोग से नवाचार के रूप ने घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनिंग हेतु Urban Services app के माध्यम से निकाय के रहवासी किफायती दर पर सफाई सेवा ऑनलाइन बुक कर सकेंगे, इनमें मुख्य रूप से टॉयलेट एवं फ्लोर क्लीनिंग शामिल हैं। आगे चलके इनमें अन्य सेवाएं जैसे कार्पेटिंग, प्लंबिंग एवं इलेक्ट्रीशियन आदि सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। सम्बंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Download Urban Services App पर क्लिक करें।
Quick Links>>

Weather
Municipal Corporation FB Page
आयुक्त महोदय की कलम से
आयुक्त महोदय द्वारा सन्देश

जानिये नगर पालिक निगम छिंदवाडा के बारे में

नगर निगम छिंदवाड़ा 05 सितम्बर 2014 को निगम के रूप में अस्तित्व में आया। 110 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस निकाय में कुल 48 वार्ड और जनसंख्या 3.25 लाख है। छिंदवाड़ा प्रारंभ से ही स्वच्छ एवं नियोजित नगर रहा है एवं भारत सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त नगर घोषित किया गया हैं। इसमें कई पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल जैसे धरमटेकडी, भरतदेव, काराबोह बांध और बादल भोई आदिवासी संग्रहालय आदि हैं। कार्यव्यवस्था की दृष्टि से निकाय के सभी कार्यों के सुगम संचालन एवं निगरानी के लिए निगम में 5 जोन कार्यालयों में बांटा गया हैं –
- जोन कार्यालय क्रमांक 1 – कुकड़ाजगत जोन कार्यालय
- जोन कार्यालय क्रमांक 2 – जगन्नाथ स्कूल जोन कार्यालय
- जोन कार्यालय क्रमांक 3 – नगर निगम मुख्यालय जोन कार्यालय
- जोन कार्यालय क्रमांक 4 – चन्दनगाँव जोन कार्यालय
- जोन कार्यालय क्रमांक 5 – नोनिया करबल जोन कार्यालय






